Almora News: जागेश्वरधाम में भव्य जटा गंगा आरती

सीएनई रिपोर्टर, काफलीखान (अल्मोड़ा)
प्रसिद्ध जागेश्वरधाम स्थित जटा गंगा नदी पर आज जटागंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन जागेश्वरधाम-जल शक्ति मंत्रालय, जलसंस्थान, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, भारत सरकार तथा जागेश्वर मंदिर प्रबंधक समिति के सौजन्य से हुआ।
जागेश्वर मंदिर से ढोल की थाप के बीच जागेश्वरधाम के पुजारी आनन्द बल्लभ भट्ट, दिगंबर मुकेश भारती एवं सभी पुजारी व अन्य लोग जटागंगा आरती के लिए पहुंचे। जहां मंत्रोचार के बीच 108 दीपक जलाए गए और सुन्दर आरती की गयी। इस मौके पर मन्दिर समिति प्र्बंधक ज्योत्सना पंत, पुजारी लक्ष्मी दत्त भट्ट, कैलाश भट्ट, विनोद भट्ट, लीलाधर भट्ट, हरीश भट्ट, प्रकाश भट्ट, गोपाल भट्ट, मोहन भट्ट, कमल सनवाल, देवकीनन्दन भट्ट, सोनू भट्ट, महेश भट्ट, संगम, कैलाश, तनुज भट्ट, गोपाल दत्त, पूरन भट्ट, अशोक भट्ट, महादेव भट्ट, कमलनाथ, गोकुल सिंह आदि कई लोग शामिल हुए।
मंदिर के पुजारी आनंद बल्लभ भट्ट ने बताया कि जटा गंगा आरती का आयोजन भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किया गया। ध्यान रहे कि जटा गंगा नदी में लगातार पांच साल से यह आरती की जा रही है तथा प्रत्येक सोमवार को विशेष आरती का आयोजन किया जाता है।