खिलाड़ियों को मिला सरकार की खेल योजनाओं का संदेश
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। आरोही बाल संसार विद्यालय प्यूड़ा में न्याय पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 का शानदार आगाज हो गया है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रामगढ़, दीपक कुमार द्वारा किया गया।

इस खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उत्तराखंड सरकार की खेल प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है।
सरकार की योजनाओं से संवरेगा खिलाड़ियों का भविष्य
उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपक कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी और खेलो इंडिया जैसी योजनाओं के जरिए खिलाड़ियों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने युवाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाकर प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य ज्योति आर्या और ग्राम प्रधान प्यूड़ा रेखा बिष्ट भी मौजूद रहीं। जीआईसी प्यूड़ा के प्रधानाचार्य व खेल संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया और खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम
उद्घाटन समारोह के बाद आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे:
- 60 मीटर रेस (आयुवर्ग 14): बालक वर्ग में सुमित पांडे और बालिका वर्ग में योगिता ने बाजी मारी।
- 600 मीटर रेस (आयुवर्ग 14): बालक वर्ग में हरक सिंह और बालिका वर्ग में योगिता प्रथम रहे।
- 5000 मीटर रेस (आयुवर्ग 19): कुनाल अनेरिया ने जीत दर्ज की।
कार्यक्रम का सफल संचालन राजनाराण सिंह धामी (ब्लॉक अध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ), अमित कांडपाल (प्रभारी तकनीकी समिति) और मनीष त्रिपाठी (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मेटा डिस्क्रिप्शन (Meta Description):
सुयालबाड़ी के आरोही बाल संसार विद्यालय प्यूड़ा में मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन। ब्लॉक प्रमुख दीपक कुमार ने खिलाड़ियों को सरकारी खेल योजनाओं की जानकारी दी। जानें प्रतियोगिता के विजेता।

