विजेताओं को मिले पदक
CNE Reporter, नैनीताल (रामगढ़): पीएम अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में आयोजित ‘जनप्रतिनिधि खेल महाकुंभ’ का भव्य समापन हुआ, जिसमें क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत में विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में जनप्रतिनिधि खेल महाकुम्भ का आयोजन उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज़
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद और ज्येष्ठ प्रमुख रामगढ़ रणजीत सिंह जीना द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने सुमधुर सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान एसएमसी अध्यक्ष तरुण काण्डपाल, ग्राम प्रधान सिमराड भारतेन्दु पाठक, ग्राम प्रधान सुयालबाड़ी दीपक सुयाल, पीटीए अध्यक्ष मनोज दानी, संकुल समन्वयक सुयालबाड़ी मदन मोहन बिष्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई।
खेल महाकुम्भ के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया। खेल गतिविधियों ने बच्चों में शारीरिक विकास के साथ-साथ टीम वर्क और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी मजबूत किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक दीपक कुमार का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। उनकी कुशल देखरेख एवं मार्गदर्शन में प्रतियोगिताएं सुचारू रूप से संपन्न हुईं।
प्रतियोगिताओं के समापन के पश्चात विजेता विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद द्वारा कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया गया तथा सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी अध्यापकों का योगदान उल्लेखनीय रहा।

