पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने पर ज़ोर
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। स्नातक प्रतियोगी परीक्षा-2025 के दौरान सामने आए कथित नकल प्रकरण की जांच अब जनता के बीच खुले मंच पर होगी। इसके लिए गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग, जिसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री यू.सी. ध्यानी कर रहे हैं, 3 और 4 अक्टूबर 2025 को हल्द्वानी के सर्किट हाउस, काठगोदाम में जनसुनवाई एवं जन संवाद का आयोजन करेगा।
अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि आयोग की इस जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों, नागरिकों और अन्य हितधारकों की शिकायतों एवं सुझावों को सीधे आयोग तक पहुँचाना है। इससे जांच प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने में मदद मिलेगी।
सुनवाई का कार्यक्रम
- 03 अक्टूबर (शुक्रवार): सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई व जन संवाद।
- 04 अक्टूबर (शनिवार): सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जनसुनवाई व जन संवाद।
बृहस्पतिवार को ही न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी हल्द्वानी पहुँच चुके हैं।
प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों और नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सीधे आयोग के समक्ष रखें ताकि जांच की प्रक्रिया निष्पक्ष और भरोसेमंद साबित हो सके।
यह भी पढ़िए — प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, नहीं आई 108

