✒️ सतपाल महाराज से मिला लोक कलाकारों का शिष्टमंडल
✒️ प्रदेश अध्यक्ष चम्याल एवं साथियों ने महाराज को किया सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
लोक कलाकार महासंघ का एक शिष्टमंडल ने संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और लोक कलाकारों की विभिन्न लंबित मांगों व समस्याओं को लेकर अवगत कराया। महाराज ने शिष्टमंडल की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सचिव, महानिदेशक संस्कृति निदेशालय को मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए अग्रिम कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया है।
लोक कलाकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर पर मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के लोक कलाकारों की कई समस्याओं पर चर्चा की एवं उनकी समाधान के लिए अपील की। शिष्टमंडल ने कहा कि कोरोना काल से ही लोक कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। अतएव कुमाऊं मंडल से छूटे हुए सांस्कृतिक लोक दलों का सूचना निदेशालय से यथाशीघ्र जिलेवार ऑडिशन करा कर पंजीकृत करने की कार्रवाई की जाये, ताकि सरकार की जन नीतियों का प्रचार- प्रसार फोक मीडिया के माध्यम से हो सके। साथ ही कलाकारों को रोजगार मिल सके। इसके अलावा संस्कृति विभाग में लंबित सांस्कृतिक लोक दलों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का भुगतान यथाशीघ्र करने, जीएसटी से सांस्कृतिक लोक दलों को निजात दिलाने हेतु भी वार्ता की गई।
सतपाल महाराज ने उक्त विषय पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सचिव, महानिदेशक संस्कृति निदेशालय डॉ. रणवीर सिंह चौहान को संज्ञान लेने को कहा। वार्तालाप के समय डॉ. रणबीर सिंह चौहान उपस्थित थे। शिष्टमंडल मंडल में प्रदेश महासचिव भुवन जोशी, प्रदेश संस्कृति सचिव चंदन नेगी, प्रदेश उपसचिव नवीन रसीला, संरक्षक गोकुल बिष्ट समेत आदि कलाकार उपस्थित थे। इस मौके पर सतपाल महाराज को प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल एवं अन्य साथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।