Almora News : बाजार खुलने की समय सीमा बढ़ाये जाने का स्वागत, व्यापारी हित में अन्य फैसले भी ले सरकार, देवभूमि व्यापार मंडल की वर्चुअल बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों की यहां हुई वर्चुअल बैठक में उत्तराखंड सरकार के उस फैसले का स्वागत किया गया…

rape

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों की यहां हुई वर्चुअल बैठक में उत्तराखंड सरकार के उस फैसले का स्वागत किया गया जिसमें बाजार खोले जाने की समय सीमा बढ़ाई गई है। संगठन ने विश्वास जताया कि इससे व्यापारियों को अवश्य कुछ राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जो व्यापारिक प्रतिष्ठान छूट गये हैं उन्हें भी खोलने की शीघ्र अनुमति प्रदान करें।


बैठक में पदाधिकारियों ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश भर में असमय काल का ग्रास बने व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि बार—बार कोरोना कर्फ्यू बढ़ाये जाने से सबसे अधिक नुकसान व्यापारी वर्ग का हुआ है। उन्हें कोई राहत पैकेज भी सरकार की ओर से नही दिया गया और न ही उनके कोई बिल व खर्चे माफ किये गये।

वक्ताओं ने कहा कि व्यापारी वर्ग के लिए प्रदेश भर में व्यापारियों ने संगठित हेाकर आंदोलन किया और सरकार के समक्ष बेहद सशक्त रूप में अपनी मांग रखी। जिस कारण सरकार के कानों तक यह बात पहुंच गई कि व्यापार को समाप्त करके कोरोना से जंग नही जीती जा सकती है। अगर कोरोना से लड़ना है कि सोशल डिस्टेंसिंग, अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, बार—बार हाथों को सेनेटाइज करना तथा लक्षण वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द समाज से दूर करते हुुए आइसोलेटेड करना ही उचित कदम है।

बाजार बंद करने से अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो जायेगी और व्यक्ति कोरोना से तो बच जायेगा, लेकिन आर्थिक तंगी से वह और उसका परिवार नही बच सकता। अगर देश को भुखमरी की कगार में पहुंचने से बचाना है, तो कोरोना कर्फ्यू को केवल अंतिम विकल्प के तौर पर रखना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि सरकार जल्द ही व्यापारी हित में अन्य फैसले भी लेगी।

वर्चुअल बैठक में देवभूमि व्यापार मंडल के देवभूमि के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, जिला महासचिव सुसुफ तिवारी, जिला महिला उपाध्यक्ष किरन पंत, जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अन्नू साह, सचिव जगत ​तिवारी, सचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मंगल सिंह बिष्ट, जिला संगठन मंत्री गणेश दत्त जोशी, नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’, नगर उपाध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, उपायक्ष दिनेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष स्नेहा चौहान, महासचिव राम प्रकाश निरंकारी, उप सचिव मोहम्मद निशाद, कमल सनवाल, करन पाडे, दीपक भट्ट, दीक्षित जोशी आदि मौजूद रहे।

अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, आज मिले मात्र 15 पॉजिटिव

Someshwar : जन्म प्रमाणपत्रों व परिवार रजिस्टर की त्रुटियां दूर करने को भटक रहे कई ग्रामीण, आरोप— ग्राम पंचायत अधिकारी या तो नहीं मिलते या फिर सीएससी सेंटर भेज देते हैं

Almora : पर्यावरण मित्रों का ​प्रतिनिधिमंडल पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक से मिला और सौंपा मांगपत्र

Almora : आरा सल्पड़ गांव के बहुचर्चित मारपीट मामले के छह आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज, अदालत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की जमानत अर्जी पर सुनवाई

Almora : लोनिवि के अधिशासी अभियंता से मिले यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता, ज्ञापन सौंपकर जेल रोड को सुधारने की मांग, 15 दिन में रोड ठीक नहीं हुई तो उग्र आंदोलन

Someshwara : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कोरोनाकाला में भेजी सामग्री की तीसरी खेप, कार्यकर्ताओं ने जगह—जगह बांटी

Almora : अधिवक्ताओं का करवायें 5 लाख का चिकित्सा व 10 लाख का जीवन बीमा, आर्थिक सहायता की भी मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन

Almora : कल्पना कृति महिला समिति ने बालेश्वर शिव मंदिर के निकट चलाया स्वच्छता अभियान, मोहल्ले व क्षेत्र के नागरिकों को भी करेंगे शामिल

Almora : लमगड़ा के गांवों के दौरे पर पहुंचे पिलख्वाल, पूछे हाल—समाचार, सेवा ही संगठन अभियान

Almora: बाजार खुलने की समय सीमा बढ़ाये जाने का स्वागत, व्यापारी हित में अन्य फैसले भी ले सरकार, देवभूमि व्यापार मंडल की वर्चुअल बैठक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *