अल्मोड़ा न्यूज: राज्य स्थापना दिवस पर रोशन होंगे सरकारी व अर्धसरकारी दफ्तर, सीमित होंगे कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इस बार राज्य स्थापना दिवस की 20वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। तय हुआ कि आगामी 9 नवंबर को विगत वर्षों की भांति राज्य स्थापना मनाया जायेगा, किंतु कोविड-19 के कारण कार्यक्रम सीमित तौर पर ही आयोजित होंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकारी एवं अर्द्धसरकारी संस्थानों को 8 व 9 नवंबर को सफेद प्रकाश देने वाले छोटे बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा।
तय कार्यक्रमों के अनुसार राज्य स्थापना दिवस को सुबह 9 बजे शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया जायेगा और शहीद स्मारक स्थल की सफाई व्यवस्था का दायित्व नगरपालिका परिषद को सौंपा गया है। सभी विद्यालयों और विकासखण्ड कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान व सैनेटाईजिंग किया जायेगा। वहीं लैप्रोसी मिशन करबला, बाल निकेतन व नारी निकेतन बख में फल वितरण मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अपूर्ति अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि वे नगर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों व खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दीपाकंर डेनियल, सहायक अभियन्ता जल संस्थान मुकेश कुमार, जिला शिक्षाधिकारी हरीश सिंह रौतेला, प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र सिंह डसीला आदि उपस्थित थे।