HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर न्यूज : खिलाड़ियों का भविष्य चौपट करने में लगी सरकार :...

बागेश्वर न्यूज : खिलाड़ियों का भविष्य चौपट करने में लगी सरकार : खिलाड़ी

बागेश्वर। प्रदेश सरकार द्वारा युवा कल्याण व खेल विभाग को एकीकरण किए जाने का खिलाड़ियों ने विरोध किया है। कहा कि इससे खिलाड़ियों को नुकसान होगा। उनका कहना है कि प्रदेश के खिलाड़ी इसका विरोध करेंगे। उन्होंने एकीकरण के खिलाफ मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी गजेंद्र परिहार, महेंद्र परिहार, नीरज पांडे आदि ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि दोनों विभाग के विलय होने से नान टेक्निकल लोग इस विभाग में आने से प्रदेश में खेल गतिविधियां शून्य हो जाएंगी।

उन्होंने एकीकरण के प्रस्ताव को निरस्त किए जाने की मांग की। कहा कि प्रदेश की स्थापना के बाद से खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अब तक कोई ठोस प्रयास नहीं किए जबकि इसके उलट खेल व युवा कल्याण विभाग को एक करके खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। कहा कि सरकार की यह कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। खिलाड़ियों ने कहा कि खेल विभाग में दो वर्ष के प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति दी जाती है परंतु बिना प्रशिक्षण के अधिकारियों से नियुक्ति से इसका असर खेल गतिविधियों में होगा।

प्रदेश के खिलाड़ी इस निर्णय का विरोध करेंगे। इधर ताइक्वांडो जिला एसोसिएशन के दरवान सिंह परिहार व जिला हाकी संघ के कमल साह जगाती ने भी सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि दोनों विभागों के कार्य अलग हैं ऐसे में इनका एकीकरण करना खेल गतिविधियों को समाप्त करने का निर्णय है। इससे खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में गलत असर पड़ेगा। कहा कि सरकार के खेल विरोधी इस निर्णय का नुकसान प्रत्येक खिलाड़ी के साथ ही प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को भी होगा। उन्होंने भी सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments