✍️ समस्याओं का समाधान नहीं होने से राजकीय कांट्रेक्टर एसोसिएशन खिन्न
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: समस्याओं का समाधान नहीं होने से खिन्न होकर राजकीय कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने निविदाएं लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को ज्ञापन सौपकर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर निविदाओं के बहिष्कार के निर्णय से अवगत कराया।
कांट्रेक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में ठेकेदारों ने जनपद के विभिन्न विभागों में आमंत्रित की जा रही निविदाओं का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा रॉयल्टी के नाम पर बेतहाशा धन वसूली, जमानत के एवज में एडवांस धनराशि जमकरवाने का विरोध किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से जिला योजना के तहत कार्यो का भुगतान आज तक ठेकेदारों को नही हुआ है। जिससे ठेकेदार मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने लंबित देयकों का तत्काल भुगतान कराने की भी मांग की है। इस दौरान नवीन परिहार, अनिल टँगड़िया, गजेंद्र टाकुली, सुरेंद्र खेतवाल, मोहन सिंह रावत, जगदीश पूरी, महेश खेतवाल, गजेंद्र भाकुनी, आदि मौजूद थे।