हल्द्वानी न्यूज़ : सरकार आपदा प्रबंधन में पूर्णतया विफल – इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश की भाजपा सरकार आपदा प्रबंधन में पूर्ण तया विफल रही है। सीमांत इलाकों में विशेषकर मुंस्यारी, पिथौरागढ़, धारचूलां…




हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश की भाजपा सरकार आपदा प्रबंधन में पूर्ण तया विफल रही है। सीमांत इलाकों में विशेषकर मुंस्यारी, पिथौरागढ़, धारचूलां आदि क्षेत्र भारी बारिश के कारण बुरी तरह आपदा से प्रभावित है। सरकार द्वारा इस संबंध में न तो किसी तरह के मुआवजे की घोषणा की गई है न ही प्रभावित क्षेत्रों की जनता के विस्थापन के लिए कोई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। सरकार का कोई भी प्रतिनिधि अभी तक इन आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने नहीं गया है। वहीं इस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हरीश धामी तथा पूर्व सांसद, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूरे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर लोगों की समस्याओं की जानकारी जुटा रहे हैं।

उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से क्षेत्र में अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। यह सीमांत इलाके चीन तथा नेपाल से जुड़े होने के कारण अति महत्वपूर्ण है। इस सीमांत इलाके की उपेक्षा से वहां की जनता बेहद नाराज है। ज्ञात हुआ है कि मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं। मुझे आशा है कि वह क्षेत्र के निवासियों का दर्द महसूस कर उनके हुए नुकसान तथा पुर्नवास हेतु आवश्यक कदम उठाने का कार्य करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *