हरिद्वार। अल्मोड़ा की रहने वाली डबल एमए और राजनीति में अच्छा हस्तक्षेप रखने वाली लेकिन दुर्भाग्य के चलते हरिद्वार में भीख मांगने को मजबूर हन्सी को अब सरकार का साथ मिला है। आज महिला व बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्या हरिद्वार पहुंची और हन्सी से मुलाकात की। उन्होंने हन्सी को महिला कल्याण विभाग में नौकरी व सरकारी आवास देने का प्रस्ताव रखा। हन्सी ने इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए एक दिन का समय मांगा है।

