Breaking NewsNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : शाम तक आएगा दो दिवसीय लॉकडाउन पर शासन का निर्णय
हल्द्वानी। शनिवार और रविवार को होने वाले दो दिवसीय लॉक डाउन को लेकर एक बार फिर असमंजस छाया हुआ है। खबर है कि शासन में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार के जिलाधिकारियों से बात करके दो दिवसीय लाक डाउन पर उनकी राय जानी है। खबरें तो यह भी आ रही हैं कि देहरादून को छोड़ कर बाकी तीन जिलों के जिलाधिकारियों ने इस सप्ताह भी दो दिवसीय लॉक डाउन के पक्ष में अपनी राय रखी है लेकिन देहरादून के जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव के सामने अपनी राय स्पष्ट रूप से नहीं रखी। जो भी हो इस मामले में अभी चर्चाओं से इतर कोई ठोस बात सामने नहीं आया है। संभव है कि पिछले सप्ताह की तरह आज भी शाम तक इस मामले में कोई फैसला लिखित रूप से सामने आ जाए।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?