सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा नगर अंतर्गत हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2020 तथा 2021 में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 72 छात्र—छात्राओं को आज नगर पालिका सभागार में डीएम द्वारा सम्मानित किया गया। एडम्स की छात्रा हर्षिता तिवारी को भी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी वंदना सिंह के द्वारा होनहारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए पुस्तकें भेंट करी। साथ ही सभी छात्र—छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर नगर के ख्याति प्राप्त शिक्षाविद् प्रभाकर जोशी, प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पाण्डे, प्रवक्ता कपिल नयाल तथा मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द द्वारा छात्र—छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में नगर के विद्यालयों से वर्ष 2020 में हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 17 एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2020 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 16 छात्र—छात्राओं को तथा वर्ष 2021 में हाईस्कूल में सवोच्च अंक प्राप्त करने वाले 20 व इण्टरमीडिएट के 19 छात्र—छात्राओं को प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही एडम्स इण्टर कालेज अल्मोड़ा की छात्रा कु० हर्षिता तिवारी को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने छात्र—छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मेहनत, लगन के साथ अपने भविष्य को सवारने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पालिका सभासदों द्वारा जिलाधिकारी को वार्डों की समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं के निदान हेतु अपना पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, जिलाधिकारी वन्दना सिंह, सभासद तरन्नुम बी, मनोज जोशी, सौरभ वर्मा, अमित साह, दीप्ती सोनकर, हेंमचन्द्र तिवारी, सचिन आर्या, राजेन्द्र तिवारी आशा रावत, अर्जुन विष्ट, दीपक वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी एच०बी० चन्द, अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद, लक्ष्मण सिंह, भूपेन्द्र जोशी, राजपाल पवार, दीपक, राजू पाण्डे, केएन पाण्डे, मनोज कर्नाटक, मुकेश भण्डारी आदि उपस्थित रहे।