उधार में उठाया सामान, बेच कर डकार गया लाखों ! नोएडा से उठा लाई हल्द्वानी पुलिस

सीएनई रिपोट्रर, हल्द्वानी पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने व्यापारियों का भरोसा जीत उनकी दुकानों से लाखों का माल उधार के…




सीएनई रिपोट्रर, हल्द्वानी

पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने व्यापारियों का भरोसा जीत उनकी दुकानों से लाखों का माल उधार के रूप में उठा लिया। फिर उधार चुकाने के बजाए यूपी व दिल्ली के आस—पास माल को सस्ते दामों में बेच पूरी रकम ही डकार ली और खुद लापता हो गया। आरोपी के पास से कुल 5 लाख 51 हजार रूपये बरामद हुए हैं, जो उसने व्यापारियों का माल औने—पौने दाम पर बेच कर प्राप्त किये थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 05 सितंबर, 2021 को अंकुर गुप्ता निवासी भोलानाथ गार्डन, हल्द्वानी ने पुलिस थाने में एक तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया था कि सचिन कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी कृष्णा नावलटीज, नवाबी रोड, हल्द्वानी द्वारा उससे एवं अन्य लोगों से करीब 06 लाख 12 हजार रूपये का माल लिया। जिसके बाद से वह फरार है। पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकददा दर्ज किया और विवेचना उनि प्रकाश पोखरियाल के सुपुर्द की गयी। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

उत्तराखंड : जिलाधिकारियों को दी गई रासुका लगाने की पावर, जाने क्या है वजह – देखें आदेश

धोखाधड़ी की इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने सख्त निर्देश जारी किये। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपी सचिन अग्रवाल की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये गये। जिसके बाद नोएडा उप्र टीम रवाना हुई। जहां मुखबिर की सूचना पर सचिन अग्रवाल को एमकेएम अपार्टमेन्ट, सेक्टर 106, नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया।

UP : लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों को योगी सरकार देगी 45-45 लाख और सरकारी नौकरी, घायल को दस लाख

पूछताछ में आरोपी सचिन अग्रवाल पुत्र मुकेश अग्रवाल, निवासी पदम सिंह गेट, थाना खुरजा, जिला बुलंदशहर, उप्र हाल निवासी बनी पार्क जयपुर राजस्थान ने बताया गया कि वह गिफ्ट एवं टॉयज का व्यापार करता था। कुछ समय पहले उसकी नवाबी रोड, हल्द्वानी में कृष्णा नावलटीज के नाम से फर्म थी। उक्त व्यापार में उसको बहुत कर्जा होने के कारण हल्द्वानी में अंकुर गुप्ता व अन्य व्यापारियों से लगभग 6 लाख 12 हजार रुपये स्टेशनरी व गिफ्ट का सामान उधार लेकर वह जयपुर भाग गया था।

जिसके बाद उसने अंकुर गुप्ता व अन्य व्यापारियों से खरीदा गया लाखों रूपये का सामान नोएडा व अन्य स्थानों पर सस्ते रेट पर बेच दिया था। आरोपी के पास से पुलिस टीम ने कुल 5 लाख 51 हजार रुपये बरामद किये हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अरूण कुमार सैनी, उनि प्रकाश पोखरियाल, कानि. ललित कुमार व संजय नेगी शामिल रहे।

उत्तराखंड : 15 दिनों के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जारी हुई नई SOP


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *