गुड वर्क, अल्मोड़ा पुलिस : चंद घंटों में ही दबोच लिया मोबाइल चोर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा में एक कपड़ा व्यवसायी की दुकान से दिन दोपहर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चोर पुलिस ने…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में एक कपड़ा व्यवसायी की दुकान से दिन दोपहर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चोर पुलिस ने घटना के चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है।


उल्लेखनीय है कि आज बुधवार को यहां जौहरी बाजार स्थित कपड़े की दुकान ‘श्याम लाल हीरा लाल एंड संस’ में आज भरी दोपहर को चोरी हो गई। दुकान स्वामी हर्षवर्द्धन साह ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 11 बजे दो फेरी वाले शीलाजीत बेचने को दुकान में आये थे, लेकिन वह कुछ देर घूमने के बाद चले गये। इसके बाद दोबारा वह युवक आये। एक युवक दुकान में दाखिल हुआ, जबकि दूसरा बाहर ही खड़ा रहा। कपड़े देखने के बहाने उस फेरी वाले ने उनके दुकान के रैक पर रखे वीवो कंपनी के फोन पर हाथ साफ कर लिया।

इधर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई। इस बीच धारानौला बाजार क्षेत्र से मोबाइल चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि चोरी करने वाला युवक फेरी लगाता है और शिलाजीत बेचने के बहाने से उसने दुकान से मोबाइल साफ कर दिया। उक्त मोबाइल चोर का पुलिस सत्यापन भी हुआ है और वह यहां नगर क्षेत्र में एक किराये के आवास पर रहता है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम मुमताज है। थाना पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

इधर दुकान स्वामी हर्षवर्धन साह ने बताया कि उक्त मोबाइल उनकी दुकान में काम करने वाले कर्मचारी का था, जिसने बड़ी मेहनत की कमाई से उक्त मोबाइल खरीदा था। उन्होंने मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा होने पर अल्मोड़ा पुलिस और मीडिया का आभार जताया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज धारानौला संजय जोशी, कांस्टेबल हिमांशु, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे। इधर नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों ने घटना का खुलासा होने पर पुलिस का आभार जताया है। साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नागरिकों ने वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की मांग भी की है। इधर दुकान स्वामी की ओर से इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि वह इस प्रकरण में आगे कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।

सीएनई ​में पूर्व प्रकाशित संबंधित ख़बर –

दुकान में घुसा फेरी वाला, कीमती मोबाइल कर लिया साफ


One Reply to “गुड वर्क, अल्मोड़ा पुलिस : चंद घंटों में ही दबोच लिया मोबाइल चोर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *