सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के देघाट थानांतर्गत एक घर से सोने का मंगलसूत्र और 10 हजार नगदी चुराने वाला चोर पुलिस ने दबोच लिया। घटना के बाद फरार इस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई जगह दविश दीं।
मामले के मुताबिक गत 09 जनवरी 2024 को देघाट निवासी शिव दत्त लखेड़ा ने थाना देघाट में तहरीर दी कि उसके चचेरे भाई वीरेन्द्र उर्फ राजू लखेड़ा ने उसके घर से 01 सोने का मंगलसूत्र व 15 हजार रुपये नगद चोरी किये गये हैं। इस पर थाना देघाट में आरोपी के विरुद्ध धारा 380 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज हुई। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी।
इसी क्रम में आज पुलिस टीम ने आरोपी वीरेंद्र ऊर्फ राजू लखेड़ा पुत्र बचीराम लखेड़ा, निवासी डी-15 ए प्रवेश नगर, मुबारकपुर, दबश, दिल्ली, हाल निवास- ग्राम बसई, देघाट, अल्मोड़ा को भाकुड़ा चौराहा, देघाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी का मंगलसूत्र व 10 हजार रुपये नगद बरामद कर लिये। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जीवन सिंह सामंत, हेमंत कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार व कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल रहे।