HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: वाहन पार्किंग को छोटी पार्किंगों को दें प्राथमिकता

बागेश्वर: वाहन पार्किंग को छोटी पार्किंगों को दें प्राथमिकता

✍️ ​डीएम ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की समीक्षा की

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला मुख्यालय में वाहनों की पार्किंग के लिए बड़ी के बजाए छोटी-छोटी पार्किंग को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसके लिए अस्थापनाओं के कार्यों का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने नगर निकाय क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कपकोट तथा गरुड़ में निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य पूर्ण होने पर वहां पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकेगी। जिला मुख्यालय में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को शहरी क्षेत्र में छोटी-छोटी पार्किंग के लिए खाली भूमि तथा स्थान को चिन्हित करने के निर्देश दिए। ताकि शहरी क्षेत्र के अनेक स्थानों पर छोटी-छोटी पार्किंग होने से सड़क मार्ग तथा बाजार में लगने वाले जाम से जनता को निजात मिल सकें। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए। कहा कि जिले में पंजीकृत वाहनों का आंकड़ा उपलब्ध कराएं। पुलिस विभाग को भी सड़क के किनारे पार्क होने वाले वाहनों का डेटा उपलब्ध कराएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, एसडीएम अनुराग आर्य, मोनिका, अधिशासी अभियंता आरइएस संजय भारती, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub