Haldwani News : युवा पत्रकार राहुल जोशी की मौत पर परिजनों को दें पांच लाख रूपये, पत्नी को सरकारी नौकरी, पत्रकारों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानीहल्द्वानी के युवा पत्रकार राहुल जोशी की कोरोना से हुई मौत के बाद उनके परिवार को उपचार में खर्च हुए 5 लाख रूपये…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी के युवा पत्रकार राहुल जोशी की कोरोना से हुई मौत के बाद उनके परिवार को उपचार में खर्च हुए 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता व पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर पत्रकारों ने शहरी विकास मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहा गया है कि ‘अमृत विचार’ समाचार पत्र में कार्यरत पत्रकार राहुल जोशी कोरोना काल में भी रिपोर्टिंग कार्य में जुटे हुए थे। इसी दौरान वह भी संक्रमण की चपेट में आ गये। 15 दिन गम्भीर रूप से बीमार रहने के उपरांत 5 मई को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

BIG NEWS: बागेश्वर के इस गांव में दो सगे भाईयों ने खत्म कर डाली अपनी जिंदगी, एक का शव सड़क पर मिला, दूसरे ने घर पर तोड़ा दम

वह अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे तथा तीन माह पूर्व ही उनका विवाह हुआ था। उन्होंने शासन से राहुल को कोरोना वॉरियर घोषित करते हुए परिजनों को पर्याप्त व यथोचित मदद देने, उनके इलाज में खर्च हुई 5 लाख रूपये की धनराशि का परिजनों को भुगतान करने तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की। ताकि वह अब अपने परिवार का भरण—पोषण कर सके। उन्होंने आग्रह किया कि एक सप्ताह के भीतर यह मदद अविलंब मृतक के परिजनों को दी जाये।

Big Breaking : उत्तराखंड के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, 30 जून तक रहेंगे बंद, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला

ज्ञापन देने वालों में पत्रकार संजय रावत, योगेश शर्मा, हर्ष रावत, अंकित साह, पवन सिंह कुंवर, गुड्डू रजवार, गोविंद बिष्ट, पुष्कर अधिकारी, अंकुर शर्मा, बबीता पटवाल, सुमित जोशी, दीपिका नेगी, भूपेंद्र रावत, दीपक भंडारी, खालिद खां, मोहन भट्ट, रश्मि सरकार, सलीम खान, दीप बिष्ट बाबा आदि शामिल थे।

Haldwani : विभत्स है कोरोना काल : दृश्य एक – इकलौते भाई के शव के साथ मायूस खड़ी थीं दो बहनें, दृश्य दो – बॉडी को छोड़ चल दिये कुछ लोग, संघ कार्यकर्ताओं ने संपन्न कराया अंतिम संस्कार

Corona की नही थमी रफ्तार तो सोमवार को एक बड़ा फैसला लेगी प्रदेश सरकार, शासकीय प्रवक्ता उनियाल ने दिये संकेत

Big News : नई थ्योरी के आगे झुका WHO ! दोबारा बतायेगा कैसे फैलता है Corona, जल्द आ सकती है नई Guidelines

Breaking : अभिनेत्री कंगना रनौत को हुआ कोरोना, सेल्फ क्वारंटीन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *