Bageshwar: लाभकारी योजनाओं व अपने अधिकारों से रूबरू हुईं बालिकाएं

— अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मना, विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस…

— अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मना, विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम हुए और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर परिसर बागेश्वर, राजकीय बालिका इंटर कालेज बागेश्वर, राजकीय बालिका इंटर कालेज पुरड़ा में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास ने कार्यक्रम आयोजित किया। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू नगरकोटी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बालिकाओं से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को कहा। मासिक धर्म और स्वच्छता की जानकारी दी। कहा कि नंदा गौरा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं को सशक्त बना रही हैं।

इसके अलावा वन स्टाप सेंटर के बारे में जानकारी दी। डा. सुमीता जोशी ने मासिक धर्म, स्वच्छता, अधिवक्ता अंजू पांडे ने वन स्टाप सेंटर पर महिला अधिकार, बाल विवाह, घरेलू हिंसा की जानकारी दी। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र असवाल ने कहा कि वर्तमान में विशेष रूप से छोटी बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी होनी चाहिए। महिलाएं अधिकारों के प्रति सजग रहें। उनके साथ घटित अपराधों में कमी आएगी।कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार ने किया। वहीं, राजकीय बालिका इंटर कालेज पर छात्राओं का हीमोग्लोबिन चेक किया गया। इस मावैके पर चंद्रकला राज समेत 100 बालिकाएं मौजूद थे। जबकि बालिका इंटर कालेज पुरड़ा में प्रधानाचार्य सोनिया गौरव, ममता पांडेय मीनाक्षी जोशी, पुष्पा दोसाद, रेवती खेतवाल, मंजू रौतेला आदि ने बालिकाओ की समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एवं उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *