HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: छात्राओं ने निकाला जुलूस, गरुड़ गंगा की सफाई की

Bageshwar News: छात्राओं ने निकाला जुलूस, गरुड़ गंगा की सफाई की

—जल संरक्षण का संदेश देने निकली एनसीसी कैडेट
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
‘जल बचाओ—जीवन बचाओ’ अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज पाये की छात्राओं ने जुलूस निकाल कर जल संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने गरुड़ गंगा की सफाई भी की।

एनसीसी प्रभारी दया रावत के नेतृत्व में एनसीसी की बालिकाओं ने विद्यायल से लेकर पाये। गरुड़ बाजार व गोलू मार्केट स्थित गोलू मंदिर तक रैली निकाल जल संरक्षण का संदेश दिया। इससे पूर्व रैली का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य बबीता बिष्ट ने कहा कि आने वाले समय में जल संकट एक गम्भीर समस्या बनने जा रही है। इससे निपटने के लिए हमें अपने परम्परागत जल स्रोतों के बचाने के साथ उनका संरक्षण भी करना होगा।

साथ ही जल स्रोतों की सफाई करने के अलावा चौड़ी पत्ती वाले वृक्षों का रोपण भी करना होगा। अनावश्यक रूप से पौधों का कटान नही करना चाहिए। प्रत्येक बच्चे को अपने आसपास 10 पौधों का रोपण कर उन्हें संरक्षित करने का भी संकल्प लेना है। बालिकाओं ने गरुड गंगा की सफाई कर नदी में फैले प्लास्टिक को एकत्रित किया।साथ ही नदी के पास के धारे की भी सफाई कर वहां बिखरी प्लास्टिक की खाली बोतलें व गंदगी को हटाई।इस दौरान चंचल राणा, ज्योति, लता, गहना आदि एनसीसी कैडेट शामिल थे

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments