BageshwarBreaking NewsUttarakhand
Bageshwar Breaking: लड़की ने गटका जहर, गंभीर

जिला अस्प्ताल में चल रहा उपचार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत तल्ला बिलौना क्षेत्र की एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर बनी है।
अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार तल्ला बिलौना इलाके की एक छात्रा मंगलवार की शाम घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई। परेशान परिजन उसे रात में ही जिला अस्पताल भर्ती कराने ले आए। यहां उसकी हालत स्थित बनी हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। मामले की जांच में जुट गई है।