रानीखेत महाविद्यालय की छात्राओं ने डाउनलोड किया गौरा शक्ति एप

👉 महिला सुरक्षा समिति की ओर से व्याख्यान रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में महिला सुरक्षा समिति की संयोजक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्राची जोशी…

गौरा शक्ति एप

👉 महिला सुरक्षा समिति की ओर से व्याख्यान

रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में महिला सुरक्षा समिति की संयोजक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्राची जोशी की अध्यक्षता में महिला सुरक्षा हेतु एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में रानीखेत थाने से रेनू गौतम द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को सरकार द्वारा चलाए गए उत्तराखंड पुलिस एप की जानकारी दी गई। साथ ही गौरा शक्ति एप के बारे में विस्तार से बताया गया और समस्त छात्र-छात्राओं को इस ऐप को डाउनलोड भी करवाया गया।

वर्तमान में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, साइबर क्राइम आदि के लिए इस गौरा शक्ति ऐप की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। छात्राओं को यह जानकारी दी गई कि जब भी वह संकट में होगी और उन्हें किसी सहायता की आवश्यकता होगी तो इस ऐप के माध्यम से महिलाएं को सुरक्षा प्रदान होगी।

कार्यक्रम में डॉ. अभिमन्यु कुमार द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. नमिता मिश्रा, डॉ. सुमिता गड़कोटी, डॉ. निधि पांडे, डॉ. कमला आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *