अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को नियमित रूप से कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे का सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज द्वाराहाट यूनिट प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई चौखुटिया, अल्मोड़ा गिरीश चन्द्र नयाल तथा अर्बन बैंक के अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल को सम्मानित किया गया। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरीश चंद्र नयाल द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना, राहत शिविरों में आने वाली समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जाने एवं कानून व शान्ति व्यवस्था सम्बन्धित सूचनाओं के संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं आनन्द सिंह बगड़वाल पुत्र स्व. सोबन सिंह बगडवाल निवासी लाला बाजार अल्मोड़ा (चेयरमैन अर्बन कोओपरेटिव बैंक) द्वारा कोरोना काल में बाहरी मजदूरों को अपने निवास पर रहने हेतु शरण एवं उन्हें राहत सामग्री वितरित की गयी। ड्यूटी में तैनान कोरोना वाॅरियर्स को सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था उनके द्वारा की गयी। आज दोनों योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
अल्मोड़ा : अभिसूचना इकाई के गिरीश चंद्र नयाल और अर्बन बैंक के चेयरमैन आनंद सिंह बगड़वाल को मिला कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे का सम्मान
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को नियमित रूप से कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे का…