✒️ कौसानी—गरुड़ मोटरमार्ग में घंटों प्रभावित रहा यातायात
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कौसानी-गरुड़ मोटरमार्ग के बलना गांव के समीप सड़क पर विशालकाय पेड़ गिर गया। जिससे घंटों यातायात प्रभावित रहा। फायर स्टेशन गरुड़ के जवानों ने घंटों की मशक्कत के बाद सड़क पर आवाजाही प्रारंभ कराई।
शनिवार की सुबह जिले में झमाझम वर्षा हुई। जिसके कारण अल्मोड़ा-कौसानी-बागेश्वर मोटर मार्ग कौसानी के समीप पेड़ गिरने से घंटों बंद रहा। जिसके हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रानीखेत और जिले के अन्य क्षेत्रों को जाने वाले वाहन घंटों फंसे रहे। स्थानीय लोगों की सूचना पर गरुड़ फायर सर्विस एक्टिव हुई। पेड़ को टुकड़ों में काट कर सड़क से हटाया। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत ने कहा कि गरुड़ क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण बलना गांव (ब्रह्मनोला) के पास बीच सड़क पर विशालकाय पेड़ गिर गया था। अल्मोड़ा-बागेश्वर मुख्य मार्ग होने पर त्वरित कार्रवाई की गई। पेड़ सड़क से हटा दिया गया है। टीम में मनोज सिंह, हेम चंद्र, मनोज जोशी, कैलाश सिंह, नवीन फर्स्वाण आदि शामिल थे।