भूत—प्रेत या कुछ और… यहां घरों में अपने आप लग रही आग ! पुलिस भी हैरान

सीएनई रिपोर्टर, यूपी
कभी—कभी कुछ ऐसी घटनाएं घटित होने लगती हैं, जिन पर सामान्य तौर पर कोई यकीन नहीं कर सकता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के एक गांव में देखने को मिल रहा है। यहां तीन घरों में अपने आप ही बार—बार आग लग रही है। करीब 100 बार यह क्रम चल चुका है। जिसको लेकर प्रशासन ने अब यहां अग्निशमन दल की 24 घंटे के लिए नियुक्त कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि यह चर्चित मामला कासगंज जिले अंतर्गत सोरों ब्लॉक के गांव रायपुर का है। यहं तीन घरों के अंदर 05 रोज में करीब 100 बार आग लगने की घटना सामने आई है। हैरानी की बात यह है जहां कोई भी ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखा गया है, वहां भी सबकी आंखों के सामने अपने आप लग रही है। इस तरह की मुंह जुबानी बात को कोई भी अंधविश्वास कह कर टाल सकता था, लेकिन यहां तो यह घटना अग्निशमन दल की आंखों के सामने ही हो गई। जिसके बाद से यहां प्रशासन ने सुरक्षा के लिए स्थायी तौर पर फायर ब्रिगेड तैनात कर दी है।
मुख्य अगिशमन शमन अधिकारी विजय कुमार आनंद ने बताया कि इस गांव के तीन घरों में बार—बार आग लगने से हर कोई हैरान है। उन्होंने बताया कि गांव के रुपकिशोर और उनके दो भाइयों के घरों में 02 अप्रैल से आग लगने की घटनाएं होने लगी हैं। हालत यह है कि घरों में रखा पलंग, बिस्तर, कपड़े, अनाज की बोरे, आटे के बोरे, दीवार में टंगे कलेंडर, अलमारी, तखत और यहां तक कि गिट्टी भरे बोरे तक आग में जल चुके हैं।

इस तरह की घटनाओं ने इन तीन भाइयों के परिवार को बहुत परेशान कर दिया है। बार—बार सामान जलने से परेशान होकर परिवार जनों ने अब घर पर रखा सामाना बाहर रखना शुरू कर दिया है। इस बीच जब फायर ब्रिगेड को सूचित किया तो टीम ने जांच शुरू की। हैरान करने वाली बात तो यह हुई कि दमकल कर्मियों व लेखपाल के सामने भी अचानक बिना किसी कारण के आग लग ई। जिस पर सीएफओ को सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर सीएफओ विजय कुमार आनंद भी मौके पर पहुंचे और जांच की। फिलहाल उन्होंने स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर यहां एक फायर बिग्रेड गाड़ी और स्टाफ की 24 घंटे के लिए नियुक्ति कर दी है। इधर परिजनों का कहना है कि गुरूवार को कीर्तन के बाद आग नहीं लगी, लेकिन खतरा बना हुआ है। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी देश के विभिन्न राज्यों में ठीक इसी तरह की घटनाएं पहले भी प्रकाश में आ चुकी हैं, लेकिन आज की तारीख तक कोई भी वैज्ञानिक यह नहीं बता पाया कि आखिर किन्हीं घरों में अचानक आग कैसे लग जाया करती है। लोग इसे भूत—प्रेत, जादू—टोने से जोड़कर देखते हैं, लेकिन विज्ञान ऐसी चीजों को नहीं मानता है।