लालकुआं। रेलवे के गेटमेन के आवास से उसका पर्स चोरी कर भागे एक लड़के को अगले गेटमैन ने सूझबूझ दिखाते हुए दबोच लिया। उसके पास से गेटमैन का चोरी किया गया पर्स बरामद हो गया है। उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के गुमटी गेट 45 ए पर तैनात सुरेंद्र सिंह जब अपने आवास पर गए तो उन्हें एक युवक संदिग्ध हालात में वहां दिखाई पड़ा। सुरेंद्र ने उससे वहां आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह जंगल से आ रहा है। कुछ देर बाद युवक वहां से तेल डिपो की तरफ चला गया। इस बीच सुरेंद्र सिंह ने घर में जाकर देखा तो उनका पर्स गायब था। जिसमें कुछ आवश्यक दस्तावेज रखे गए थे। इस पर सुरेंद्र ने बिना समय गवाएं तेल डिपो के गेट संख्या 44 पर तैनात गेटमैन धमेंद्र कुमार को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में उन्हें सूचना मिली कि एक युवक वहां दिखाई पड़ा है। सुरेंद्र ने उसे पकड़ कर बिठाने के लिए कहा तो वहां सुधीर, संदीप और विपन कुमार ने उसे पकड़ कर बिठा लिया। तलाशी लेने पर उसके पास सुरेंद्र का पर्स भी बरामद हो गया। इस बीच सुरेंद्र ने 100 नंबर पर पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस प्रकार लोगों के सूझबूझ से आधा घंटे के भीतर चोर पकड़ा गया।
लालकुआं ब्रेकिंग : रेलवे के गेटमैन के घर चोरी करने वाला अगले गेट पर गेटमैन ने दबोचा
लालकुआं। रेलवे के गेटमेन के आवास से उसका पर्स चोरी कर भागे एक लड़के को अगले गेटमैन ने सूझबूझ दिखाते हुए दबोच लिया। उसके पास…