Almora News: बस्ता प्रतियोगिता में गीतांजलि व आदित्य अव्वल

—सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर में आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां लोअर माल रोड से सटे सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर अल्मोड़ा में आज बस्ता प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जूनियर वर्ग में गीतांजलि नयाल व प्राथमिक वर्ग में आदित्य लटवाल पहले नंबर पर रहे। प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में आदित्य लटवाल प्रथम, लक्षिता व जान्ह्वी लटवाल द्वितीय, अनुष्का बिष्ट व विहान बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में गीतांजलि नयाल प्रथम, रहनुमा खान द्वितीय, लक्ष्मी बिष्ट व अंजलि बिष्ट तृतीय रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायक आचार्य महेंद्र सिंह भंडारी व कंचन रौतेला रहीं। इस मौके पर प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक, आचार्यगण आशुतोष पाठक, मोहन सिंह नेगी, रश्मि नेगी, रेनू बिष्ट, चित्रा जोशी, ममता बिष्ट आदि ने छात्र—छात्राओं को बस्ते के रखरखाव व उसके महत्व के बारे में जानकारी दी।