हल्द्वानी। बिचली गौजाजाली के एक निवासी ने मुख्यमंत्री पोर्टल में क्षेत्र में सड़कों व गलियों के अतिक्रमण की शिकायत क्या की नगर निगम ने उसके घर के बाहर की रैंप ही तोड़ डाली। जबकि बाकी लोगों द्वारा सड़क के किनारे लगाया गये रैंप व लोहे की जालियां जैसी की तैंसी हैं। पीड़ित का कहना है कि नगर निगम के खिलाफ वे अदालत में जाने की तैयारी कर रहा है।
दरअसल यह मामला लगभग दो साल पुराना है। यहां के निवासी प्रेम जोशी के ने लगभग एक साल पहले सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी कि गांव के कई लोगों ने सड़क के किनारे नाली पर रैंप व लोहे की जालियां डाल रखी हैं। इस बीच मोहल्ले के कुछ लोगों ने प्रेम जोशी के खिलाफ भी नगर निगम में शिकायत दी कि उन्होंने स्वयं सड़क के किनारे नाली के ऊपर रैंप बिछा रखा है। इस पर नगर निगम ने कार्रावाई करते हुए आज प्रेम जोशी के रैंप को तो तोड़ दिया। लेकिन बाकी लोगों पर कोई कार्रावाई नहीं की। यहीं से नगर निगम की कार्रावाई पर प्रश्न चिह्न लग गया। प्रेम जोशी का कहना है कि यदि उसका अतिक्रमण था तो नगर निगम को सर्वेक्षण करवा कर पूरे गांव को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रावाई करनी चाहिए थी। उनका का आरोप है कि नगर निगम ने यह एक तरफा कार्रावाई की है जिसका विरोध करते हुए वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
दूसरी ओर हमारी इस मामले में नगर निगम के वार्ड 60 के पार्षद मनोज मठपाल से बात की। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने यह कार्रावाई की है। उन्होंने कहा कि यदि दूसरे लोगों की शिकायत भी उन्हें लिखित रूप से दी जाएगी तो वे इस ओर भी नगर निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाएंगे।