CNE REPORTER, Pauri Garhwal
Mohit Panwar
AIR-1 GATE 2022(GE) || Civil Engineering graduate from G.B.P.I.E.T
श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के भक्तयाना निवासी मोहित पंवार (Mohit Panwar) ने gate entrance test में Geometry Engineering की नेशनल मेरिट में पहला स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि मोहित पंवार शुरू से ही एक होनहार छात्र रहे हैं। उनकी प्राथमिक से लेकर इंटर तक कि पढ़ाई श्रीनगर के Saint Theresas Convent School से हुई। मोहित का परिवार श्रीनगर के भक्तयाना में निवासरत है। उनके पीता ITI Srinagar में कार्यरत हैं। मोहित का शुरू से सपना IIT में प्रवेश लेकर राष्ट्र सेवा करना है। आईआईटी में एडमिशन के लिए उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत से पढ़ाई की है। वह रोजाना 08 से 10 घंटे तक पढ़ाई किया करते थे।
मोहित ने बताया कि उन्हें अपने शिक्षकों का भी काफी मार्ग दर्शन मिला। उन्होंने कहा जो भी विद्यार्थी आगे बढ़ना चाहते हैं तो उन्हें अपना लक्ष्य पहले से ही निर्धारित कर लेना चाहिए।मोहित के पिता एमएस पंवार ने कहा बेटे की इस सफलता पर वह गदगद हैं। उनके बेटे ने लक्ष्य हासिल करने के लिए रात—दिन पढ़ाई की है। सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता यह हर विद्यार्थी को समझना चाहिए।