Bageshwar: पोथिंग में गढ़िया बग्वाल मेला, बच्चों ने मचाया धमाल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकपकोट तहसील के ग्राम पंचायत पोथिंग में गढ़िया बग्वाल मेला शुरू हो गया है। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट तहसील के ग्राम पंचायत पोथिंग में गढ़िया बग्वाल मेला शुरू हो गया है। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोहा। मेले में महिलाओं ने पारंपरिक चांचरी का आयोजन किया। गांव के सबसे बुजुर्ग धन सिंह गढ़िया ने मेले का शुभारंभ किया।

विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि मेला पुरखों की संस्कृति है। जिसे बचाने के हरसंभव प्रयास होंगे। इस तरह के मेलों को लेकर सरकार भी संवेदनशील है। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने मेले को भव्य बनाने की बात की। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, अध्यक्ष भूपाल सिंह गढ़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, दीपक गढ़िया, भुवन गढ़िया आदि उपस्थित थे।
स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल

मेले में गांव के स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यकम पेश किए। एंजल एकेडमी पोथिंग के बच्चों ने सामूहिक नृत्य किया। आदर्श माडल स्कूल कपकोट के बच्चों ने ऐजा मेरा दानपुर गाने में नृत्य किया। मेले में माडल आदर्श स्कूल कपकोट के बच्चों ने मृदा संरक्षण, मिट्टी को हमें खाद व कैमिकल से बचाना है, आदि कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तित दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *