NainitalUttarakhand
गरमपानी : वैगनआर कार दुर्घटनाग्रस्त, पति-पत्नी घायल

गरमपानी | क्वारब-मोना रोड पर काफूरा के पास एक वैगनआर कार संख्या DL9C AU8706 रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे जा गिरी।
इस हादसे में साई अपार्टमेंट 30B ब्लॉक B2 सेक्टर 71 नोएडा निवासी कमल सिंह व उनकी पत्नी मीनाक्षी बोस घायल हो गए। दोनों अपने मूल निवास रेला पानी अल्मोड़ा नोएडा से वाला रामगढ़ होते हुए जा रहे थे।
हादसे की सूचना पर चौकी इंचार्ज गोविंदी टम्टा, हेड. कांस्टेबल सतनाम सिंह, कांस्टेबल गोपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे। हादसे में घायलों को मामूली चोटें आई जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पति-पत्नी अपने गन्तव्य को रवाना हुए।