NainitalUttarakhand
गरमपानी : पुलिस ने सुयालबाड़ी के पास पकड़ा अवैध लीसा से भरा पिकअप

गरमपानी/सुयालबाड़ी | पुलिस ने गुरुवार देर रात सुयालबाड़ी के पास अवैध लीसा से भरा एक पिकअप पकड़ा है।
गुरुवार देर रात चौकी इंचार्ज वीके आर्य, व कांस्टेबल आनंद राणा, पीआरडी जवान महेंद्र भंडारी ने मुखबिर की सूचना पर ढोकाने रोड तिराहा सुयालबाड़ी के पास एक पिकअप संख्या UK 04 CA-1866 को रोका।
जांच करने पर पिकअप में 120 कनस्तर अवैध लीसा मिला। पिकअप ड्राइवर हरेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी पगराडी थाना मुक्तेश्वर नैनीताल के पास कोई कागज नहीं मिले। पिकअप को चौकी इंचार्ज ने थाना भवाली में खड़ा कर दिया है। आगे की कार्यवाही गतिमान है।
अल्मोड़ा : दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त