गरमपानी अपडेट : वाहनों के लिए खोला गया क्वारब पुल

अनूप जीना की रिपोर्ट
गरमपानी अपडेट 10:31 AM | नैनीताल जिले के क्वारब पुल के पास सोमवार सुबह आए मलबे को जेसीबी से हटवा दिया गया है, वाहनों के लिए यातायात खोल दिया गया है। हालांकि मलबा आने का खतरा बना हुआ है। मौके पर निर्माण कंपनी के अंकित बिष्ट, सोनू, NHI के सहायक अभियंता गिरजा किशोर पांडे, वर्क एजेंट चंद्रशेखर कांडपाल ने जेसीबी से मलबा हटवाया।

गरमपानी | एक ओर जहां प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी हैं, वहीं पहाड़ों से मलबा गिरने की खबरें आ रही है। अब से कुछ देर पहले नैनीताल जिले के क्वारब पुल के पास एक बार फिर मलबा आ गया। जिससे सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया है। जिला प्रशासन की जेसीबी मलबे को हटाने का कार्य कर रही है। मौके पर क्वारब पुलिस चौकी के एसआई बीके. आर्य, कांस्टेबल गोपाल बिष्ट पहुंचे है। पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। अधिक जानकारी के लिए बने रहे CNE के साथ…|