हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। गरमपानी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से पुलिस को गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना हो गई। सीम गाँव की एक विवाहिता ने हल्द्वानी जाते समय रास्ते में कार के भीतर ही कथित तौर पर जहर निगल लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर (हल्द्वानी) रेफर कर दिया गया है।
मायके जाते वक्त खाई जहर की डिब्बी
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला ने जहर खा लिया है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने महिला की पहचान सुनीता देवी (36 वर्ष), पत्नी पंकज टेनवाल, निवासी ग्राम सीम, पोस्ट धनियाकोट, तहसील कैंचीधाम के रूप में की।
मौके पर मौजूद महिला के पति पंकज टेनवाल ने पुलिस को बताया कि वे लोग अपनी आल्टो कार संख्या UK 04TB 5528 से अपने घर सीम से हल्द्वानी जा रहे थे। रास्ते में गरमपानी-खेरना क्षेत्र में सुनीता ने अचानक अपने मायके में अपनी माँ को फोन किया और बताया कि “मैंने जहर खा लिया है।”
पंकज टेनवाल ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सुनीता के हाथ में जहर की डिब्बी देखी, वे तुरंत उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुँचे।
हायर सेंटर रेफर, पुलिस ने शुरू की जांच
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन जहर के गंभीर प्रभाव के कारण महिला की हालत लगातार खराब होती चली गई। पुलिस के अनुसार, महिला बोलने की स्थिति में नहीं थी।
डॉक्टरों ने महिला की जान बचाने के लिए उसे तत्काल बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर (संभवतः हल्द्वानी) रेफर कर दिया। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से महिला को हायर सेंटर रवाना करवाया और एम्बुलेंस को कैंचीधाम से सकुशल निकालने के लिए सम्बंधित चौकी/थाने को सूचित किया गया। घटना के वक्त मौके पर पति पंकज टेनवाल और देवर हिमांशु टेनवाल सहित परिजन मौजूद थे।
महिला ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों से उठाया है, पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। महिला के होश में आने और बयान दर्ज होने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

