HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा ब्रेकिंग: 3.35 लाख का गांजा बरामद, एक दबोचा, दो युवक फरार

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: 3.35 लाख का गांजा बरामद, एक दबोचा, दो युवक फरार

✍️ दूसरे मामले में 97 हजार की अंग्रेजी शराब पकड़ी, होटल संचालक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी देवेंद्र पींचा के सख्त निर्देशों के चलते अपराधों, मादक पदार्थो की तस्करी, अवैध बिक्री, नशा का धंधा करने वालों पर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है और लगातार चेकिंग कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में जिलांतर्गत आज तड़के पुलिस टीम ने 3.35 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक युवक द​बोचा जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो युवक फरार हो गए। एक दूसरे मामले में 97 हजार रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है और होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
3.35 लाख का गांजा बरामद, एक युवक दबोचा, दो फरार

भतरौंजखान: आज तड़के सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के छोटी घट्टी तिराहे पर एक बिना नम्बर प्लेट वाली मोटर साईकिल आती देखी। पुलिस ने जैसे ही उसे रुकने के लिए इशारा किया, तो वह मोटरसाईकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। उसके कुछ समय बाद दूसरी मोटर साईकिल संख्या UK 06X 2281 पल्सर आयी, उसे भी रोका। तो मोटर साईकिल की पिछली सीट पर बैठा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम ने मोटर साईकिल चला रहे युवक को दबोच लिया। उसके कब्जे से एक कट्टे में कुल 11.185 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 3.35 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। दोनों मोटर साईकिलों को सीज किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार 21 वर्षीय युवक अमन आर्या पुत्र लालमणि, निवासी चोरपानी, कोतवाली रामनगर ने बताया कि पहले मोटर साईकिल से जो युवक आया था, उसका नाम अर्जुन बिष्ट है। वह रेकी करते हुए हमारे आगे चल रहा था और उसके साथ बैठे युवक का नाम रोहित है, जो भाग निकला। उसने बताया कि वह लोग ईकूखेत से गांजा सोराल मोहान ले जा रहे थे। जिसे रोहित अपने दोस्त को मुम्बई भेजने वाला था। पुलिस फरार दोनों युवकों अर्जुन बिष्ट निवासी लखनपुर, रामनगर व रोहित निवासी सौराल मोहान, भतरौजखान को तलाश रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल श्रवण सैनी, प्रकाश कुमार, नारायण सिंह व हरजिंदर सिंह शामिल रहे।
97 हजार की अंग्रेजी शराब बरामद, होटल संचालक गिरफ्तार

देघाट: गत रात्रि सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस की टीम ने देघाट बाजार क्षेत्र में होटल व ढाबों में चेकिंग की। इसी दौरान होटल संचालक बालम सिंह पुत्र स्व. भवान सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम फतेहपुर भरसौली, देघाट जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 12 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। जो अवैध रुप से भंडारित की गई थी। इन पेटियों में 306 पव्वे Soul mate, 126 पव्वे 8 PM, 18 अद्दे 8PM, 12 बोतल मेकडवल शराब मिली। बरामद शराब की कीमत 97 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस टीम ने आरोपित बालम सिंह को गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह ठेकों से थोड़ा-थोड़ा करके शराब खरीदकर अपने होटल में लोगों को बेचता है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त, हेड कांस्टेबल तरुण मिश्रा, कांस्टेबल नीरज सिंह बिष्ट, मदन सिंह बिष्ट व कार्तिक बोरा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments