AlmoraBreaking NewsCrimeUttarakhand

Big Breaking: अल्मोड़ा जिले में यहां पकड़ा 12 लाख का गांजा, एक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में चल रहा ‘Youth Against Drugs’ अभियान के तहत नशे के धंधेबाजों पर लगाम लगाने की कोशिशें जारी हैं। इसी क्रम में जिले में 12 लाख रुपये से अधिक गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

जिले के थाना भतरोंजखान अंतर्गत थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने अपनी पुलिस टीम के साथ चौकी तिराहा भिकियासैण पर वाहन चेकिंग की। इसी बीच ईको वैन संख्या UK—19-TA-0596 से चालक के कब्जे से 03 प्लास्टिक के कट्टों, 01 साड़ी का कट्टा एवं 02 बैगों में कुल 80.50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत 12 लाख 7500 रुपये आंकी गई है। अवैध रूप से गांजा परिवहन करने पर आरोपी बालम सिंह रावत पुत्र बख्तावर सिंह, निवासी ग्राम रणथमल, तहसील मौलेखाल जिला अल्मोड़ा हाल निवासी हाल-सक्खनपुर, पोस्ट-पीरूमदारा, थाना रामनगर, जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना भतरौजखान में धारा 08/20/60 NDPS Act अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। नशा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर लिया गया।

थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि यह गांजा पौड़ी गढ़वाल के देहात से खरीदकर रामनगर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। विक्रेता एवं खरीददार की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनीश अहमद के साथ एसआई ओमप्रकाश सिंह नेगी, कांस्टेबिल नवीन पाण्डे, शमीम व श्याम सुन्दर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती