✍️ जिला मुख्यालय के साथ ही गरुड़ व बिलौना में रंगारंग शुरुआत
✍️ विधायक पार्वती दास ने किया महोत्सव का शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला मुख्यालय के साथ ही गरुड़ व बिलौना में गणेश महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। 10 दिन तक महोत्सव आयोजित होगा। शोभायात्रा तथा मूर्ति विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा।
शनिवार की सुबह बिलौना के भगवती मंदिर परिसर के आयोजन स्थल से समण मंदिर के समीप सरयू तट तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। विधायक पार्वती दास ने महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने विघ्नहर्ता गणेश की पूजा अर्चना की। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, महेंद्र सिंह दफौटी, पंडित भुवन कांडपाल, कैलाश गढ़िया, हरीश सुयाल, विक्की सुयाल, लक्षमण सिंह घनौला, खिला देवी, हेमा देवी, बसंती देवी, राधा देवी आदि उपस्थित थे।
इधर, बागनाथ मंदिर में स्वर्णकार समिति ने गणेश महोत्सव का विधायक ने शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के, गणेश दत्त जोशी, सचिन रस्तोगी, अमित, राहुल, भारत, कवि जोशी, हरीश सोनी, उमेश लाल साह, बसंत वर्मा, ऋतुराज वर्मा, संजू वर्मा, नवीन वर्मा आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व भक्तों ने बागनाथ मंदिर परिसर में वैदिक मंंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना की। पूजा अर्चना के साथ गणेश महोत्स्व शुरू हो गया है। उधर गरुड़ में गणेश महोत्सव भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गयी है। इस दौरान घनश्याम जोशी, गिरीश पांडेय, लक्ष्मी दत्त पाण्डेय, कैलाश जोशी सहित कई मौजूद थे।