हल्द्वानी : आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में इस तरह मनाई गई गांधी जयंती
हल्द्वानी। आज दो अक्टूबर के दिन आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में राष्ट्र के दो महान व प्रेरणादायी व्यक्तित्व महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दोनों व्यक्तित्वों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विद्यालय के चीफ ट्रस्टी व प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
चीफ ट्रस्टी प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापिका (प्री-प्राइमरी विंग ऊंचापुल) ने दीप प्रज्वलित कर इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने हमें याद दिलाया कि गांधी जी ने शिक्षा को ऐसा उपकरण मानने पर जोर दिया जो सामाजिक अन्याय से लड़ने की प्रेरणा दें और सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। सभी धर्मों के लिए सम्मान प्रदर्शित करने के लिए शिक्षकों द्वारा एक सर्व धर्म प्रार्थना (अंतर-धर्म प्रार्थना) आयोजित की गई जिसने भक्ति भावनाओं से वातावरण को भर दिया। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
शिक्षकों के भाषणों, कविताओं और गीतों ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी की मान्यताओं को व्यक्त और प्रतिबिंबित किया। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका उद्देश्य स्वस्थ पर्यावरण के लिए घर और परिवेश में स्वच्छता की भावना पैदा करना था। सफाई अभियान में सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।