आवास में चल रहा था जुआघर, लाखों की बोलियां, सट्टा किंग सहित 05 गिरफ्तार

🔥 15 लाख की नगदी, सट्टा गैजेट व 11 मोबाइल फोन बरामद सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस…

सट्टाकिंग सहित 05 गिरफ्तार
🔥 15 लाख की नगदी, सट्टा गैजेट व 11 मोबाइल फोन बरामद

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टा किंग सहित 05 लोगों को 15 लाख की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसी हल्द्वानी प्रहलाद नारायण मीणा के नर्देशन तथा एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन,नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई।

 सट्टाकिंग सहित 05 गिरफ्तार
सट्टाकिंग सहित 05 गिरफ्तार

उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में दिनेश जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, संजीत राठौर प्रभारी एस०ओ०जी० नैनीताल व पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 05 आरोपियों को 15,01,640 रुपये नकदी, एक अदद लैपटॉप मय चार्जर मय बैग, एक अदद कैलकुलैटर, 03 अदद रजिस्टर सट्टा हिसाब मय तीन अदद पैन व कुल 11 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। इनके विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 3/4/6/13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

  1. सट्टा सरगना मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर रोड गली न० 9 हल्द्वानी जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 8 लाख 1640 रु नगद एवं 06 मोबाइल फोन भिन्न कम्पनी एक ब्राउन लैदर बैग के अन्दर 03 अदद सट्टा रजिस्टर 03 अदद पैन, 01 कैलकुलेटर बरामद।
  2. अभिषेक अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 40 वर्ष सतीष कलौनी हीरानगर चे हल्द्वानी के कब्जे से कुल 50000 रुपये नगद एवं एक मोबाइल फोन फोन एक अदद बैग के अंदर 01 अदद एसीईआर कम्पनी का लैपटाप व चार्जर।
  3. ​कामिल पुत्र नाजिम खां उम्र 40 वर्ष, निवासी लाइन नंबर 18 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा वर्ष के कब्जे से कुल 250000 रुपये नगद व एक अदद मोबाइल फोन बरामद।
  4. विशाल गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी गली नंबर 9 रामपुर रोड हल्द्वानी के कब्जे से कुल 230000 रुपये नगद एवं 02 मोबाइल फोन बरामद।
  5. रोहित गुप्ता पुत्र धर्मपाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी हल्द्वानी नैनीताल के कब्जे से कुल 170000 रुपये बरामद।

आरोपियों के कब्जे से 15 लाख (15,01,640) रुपये नगद, एक अदद लैपटॉप मय चार्जर मय बैग, एक अदद कैलकुलेटर, 03 अदद रजिस्टर सट्टा हिसाब मय तीन अदद पैन व कुल 11 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए।

यह थी सट्टेबाजों की कार्यप्रणाली

आरोपियों द्वारा लोगों को ग्राहक बनाकर धनराशि लेकर मैचों में लिमिट बनाकर फिक्सिंग के माध्यम से ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों प्रकार की सट्टेबाजी का कारोबार किया जा रहा था। इसके लिये सरगना मनोज द्वारा मंगलपडाव स्थित अपने घर को जुआघर के रूप में उपयोग में लिया जा रहा था।

सट्टा किंग का आपराधिक इतिहास

सट्टा किंग मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर रोड गली नंबर 9 हल्द्वानी जिला नैनीताल के विरूद्ध पूर्व में थाना बनभूलपुरा में 437/20, धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में एसाई दिनेश जोशी, संजीत राठौड़, हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल चंदन नेगी, संतोष बिष्ट व हितेंद्र वर्मा शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *