अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की एक अति आवश्यक बैठक 5 अगस्त 2020 को यहां नंदा देवी मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे से होगी। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल ने उक्त जानकारी देते हुए अल्मोड़ा गोदाम से संबंधित सभी दुकानदारों को आवश्यक रूप से बैठक में पहुंचने को कहा है। उल्लेखनीय है कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। उनकी मांगों के संबंध में अब तक शासन—प्रशासन से हुई वार्ता के बाद भी कोई स्थाई समाधान नही निकल सका है।
अल्मोड़ा : सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की बैठक 5 अगस्त को, अनिवार्य भागीदारी का आह्वान
अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की एक अति आवश्यक बैठक 5 अगस्त 2020 को यहां नंदा देवी मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे से…