नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए आवश्यक सुविधाओं वाली 90 एंबुलेंसों को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गडकरी ने कहा कि इन एम्बुलेंस को उनके मंत्रालय के तहत काम कर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड ने-एनएचआईडीसीएल खरीदा है। इन एम्बुलेंस में जीवन रक्षक उपकरण लगे हैं जो राजमार्गों पर दुर्घटना की स्थिति में जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1100 से ऊपर नए मरीज, पांच की मौत
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को एनएचआईडीसीएल की तरफ से एम्बुलेंस दी है उनमें अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड शामिल हैं। एनएचआईडीसीएल कुल 90 एंबुलेंसों की खरीद की है जिन पर 18.63 करोड़ रुपये की लागत आयी है। करीब 20.70 लाख रुपये की लागत वाली इन एम्बुलेंसों को टाटा मोटर्स ने तैयार किया है।
Accident : अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर पिकअप से जा भिड़ा डम्पर, चालक गम्भीर, हल्द्वानी रेफर