अल्मोड़ा। यहां डुबकिया मोहल्ला निवासी सक्षम के सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद से उनके मूल गांव और मोहल्ले में हर्ष का माहौल है। तमाम लोगों सक्षम के माता—पिता को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। ज्ञात रहे कि सक्षम भारतीय सेना में उनके लेफ्टिनेंट बनने के बाद उन्हें मराठा लॉर्ड सिल्वर मेडल और अन्य सम्मानों से भी नवाजा गया। सक्षम मूल रूप से द्वासों के रहने वाले हैं, जबकि उनका परिवार वर्तमान में डुबकिया मोहल्ले में रहता है। उनकी माता चंदा्र राणा राजकीय कन्या जूहा दुगालखोला में शिक्षिका हैं। पिता कुंदन सिंह राणा सीईओ कार्यालय में वैयक्तिक सहायक के पद पर थे, 2005 में उनका स्वर्गवास हो गया था। सक्षम ने प्रारम्भिक शिक्षा मालविका स्कूल नृसिंहबाड़ी तथा होली एंजिल पब्लिक स्कूल से की। कक्षा 6 से 12 तक वह सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पढ़े। वह एनडीए अकादमी में फुटबाल टीम के कैप्टन भी रहे। सक्षम तीन भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। बड़ी बहन हर्षिता रावत, जीजा विनोद रावत हैं बहन शिवांगी राणा जयपुर से आर्किटेक्ट का कोर्स कर रही हैं। ताऊ शेर सिंह राणा द्वारसों में रहते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर डुबकिया मोहल्ले के तमाम गणमान्य नागरिकों ने हर्ष जताया है। पूर्व व्यापार मंडल उपसचिव अमित साह ‘सोनू’ ने सक्षम और उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अल्मोड़ा : सक्षम राणा ने लेफ्टिनेंट बनने से गदगद डुबकिया मोहल्ला, तमाम लोग दे रहे शुभकामनाएं, मालविका स्कूल नृसिंहबाड़ी में की थी प्रारम्भिक पढ़ाई
अल्मोड़ा। यहां डुबकिया मोहल्ला निवासी सक्षम के सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद से उनके मूल गांव और मोहल्ले में हर्ष का माहौल है। तमाम…