हल्द्वानी : बनभूलपुरा में हो रही आवश्यक सेवाओं की पूर्ति

हल्द्वानी समाचार | कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा इलाके में प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तेजी के साथ की जा रही है, जिलाधिकारी वंदना सिंह के…

हल्द्वानी : बनभूलपुरा में हो रही आवश्यक सेवाओं की पूर्ति



हल्द्वानी समाचार | कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा इलाके में प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तेजी के साथ की जा रही है, जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर मंगलवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में खाद्य सामग्री तेल मसाले फल सब्जियां गैस सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को पहले ही सुचारु कर लिया गया है।

जोनल मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों में आटा 250 बैग प्रति 05 kg, तेल 300 बॉटल प्रति 500 एमएल, अंडे 300 कैरेट, ब्रैड 400 पैकेट, मसाले 40 kg, सब्जी/फल 02 पिकअप, 562 सिलिंडर भारत गैस, 50 सिलेंडर इंडेन, 5600 लीटर दूध, 200 किलो दही का वितरण किया गया। वहीं बनभूलपुरा स्वास्थ्य केंद्र में 84 ओपीडी हुई।

इसके अलावा जिला प्रशासन नैनीताल एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी नैनीताल डा. डी.सी.जोशी के दिशा निर्देशन तथा वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी हल्द्वानी डा.आर.के. पाठक के नेतृत्व में बनभूलपुरा में बृहद पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 30 छोटे और 14 बड़े पशुओं की चिकित्सा एवं 17 फीड ब्लॉक का वितरण किया गया जिसमें 1962 की टीम तथा सचल भीमताल द्वारा उचित सहयोग दिया गया। शिविर में डा. विवेक, डा. भावना, वे. फार्मासिस्ट सरिता तड़ागी एवं प. प्रसार अधिकारी सत्येन्द्र चुफाल उपस्थिति रहे।

चिकित्सकीय उपचार के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्वेता भण्डारी ने बताया कि आम जनता के चिकित्सा सुविधा शीघ्र प्रदान करने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग असहाय, दुर्घटना में घायल आदि मरीज कंट्रोल रूम में सूचना देकर त्वरित चिकित्सकीय उपचार ले सकते हैं। उन्होंने आमजनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी कैम्प कार्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर 05946-298102 पर 24×7 सम्पर्क कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *