NainitalUttarakhand
Haldwani News: 05 सितंबर को नैनीताल में लगेगा मुफ्त त्वचा रोग शिविर
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
05 सितंबर 2021 को नैनीताल में त्वचा रोग नि:शुल्क परामर्श शिविर लगेगा। शिविर सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक प्रकाश डायग्नोस्टिक, निकट अंडा बाजार मल्लीताल (नैनीताल) में लगेगा।
शिविर में संजीवनी अस्पताल हल्द्वानी के त्वचा एवं सौंदर्य विशेषज्ञ डा. अक्षत टम्टा मुफ्त परामर्श देंगे। डा. टम्टा ने बताया कि शिविर में एग्जिमा, सोरायसिस, एलर्जी, सफेद दाग, कुष्ठ रोग, काले दाग, बाल झड़ना, मुहांसे, फोड़े—फुंसी, मस्से, झाईयां, झुर्रियां आदि त्वचा संबंधी रोगों से परेशान लोग शिविर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीकरण के लिए नंबर 7455094197 पर संपर्क कर सकते हैं।