CrimeNainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : खोखे के अंदर स्मैक की पुड़िया बना रहे चार युवक दबोचे
हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने चार स्मैक तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 13.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग वनभूलपुरा के पास चारों युवकों को एक खोखे के अंदर से गिरफ्तार किया है। वे ग्राहकों में बांटने के लिए स्मैक की पुड़िया बना रहे थे। तभी पुलिस ने खोखे में छापा मार दिया। चारो युवक वनभूलपुरा के रहने वाले बताए गए हैं। चारों अभियुक्त स्मैक की पुड़िया बनाकर नशेडियो को बेचने का काम करते थे। वनभूलपुरा थाने में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।