नारायण सिंह रावत
सितारगंज। शक्तिफार्म क्षेत्र के स्टोन क्रेशर पर लगातार हो रही चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन मौके से फरार हो गए। शक्तिफार्म में कामाख्या स्टोन क्रेशर का निर्माण कार्य चल रहा है। स्टोन क्रेशर से लगातार सामान चोरी हो रहा था। कुंवरपुर सिसैया निवासी हरेंद्र सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कराया था। शक्तिफार्म चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल हरीश कबड़वाल, जगदीश कोठियाल, भूपाल सिंह और सुनील कुमार ने क्षेत्र के चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी किये गए लोहे के रोलर, एक हैंडपंप एक मोटर बरामद की गई। तीन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी पाल नगर रतनफार्म नम्बर 2, सतनाम सिंह उर्फ सत्तू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी दौन्दा फार्म, असलम पुत्र जमाल निवासी बरुआ बाग, मुन्ने पुत्र मोहम्मद रफी निवासी बमनपुरी के रूप में हुई। जबकि फरार तीनों में शिवजी सिसौदिया पुत्र ऋषि पाल निवासी बरुआबाग, आनंद आर्य पुत्र हरीश आर्य निवासी बरुआ बाग, चमन सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह शामिल हैं।
सितारगंज : स्टोन क्रेशर से सामान चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार, सामान बरामद
नारायण सिंह रावतसितारगंज। शक्तिफार्म क्षेत्र के स्टोन क्रेशर पर लगातार हो रही चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार…