बड़ी खबर : नानकमत्ता में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, मौके पर हड़कंप

रुद्रपुर/नानकमत्ता। ऊधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में मां-बेटी समेत परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई।…

उत्तराखंड : घर में घुसकर महिला की हत्या, बेटे ने दरवाजा खोला तो पड़ा मिला मां का शव



रुद्रपुर/नानकमत्ता। ऊधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में मां-बेटी समेत परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। मां और बेटी का शव घर में ही बरामद हुआ है। जबकि दो युवकों की लाश नदी के किनारे मिली है। शवों पर धारदार हथियार के वार नजर आ रहे हैं। वारदात सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस-प्रशासन पहुंच गया है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी ममता बोहरा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

वहीं मर्डर केस के बाद शहर का बाजार भी बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार नानकमत्ता बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो शव मिले थे, जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंच गया। शव की पहचान वार्ड 6 नानकमत्ता निवासी 28 वर्षीय अंकित रस्तोगी पुत्र शिवशंकर रस्तोगी की नानकमत्ता बाजार में आशीर्वाद ज्वेलर्स नाम से दुकान है। शिव शंकर रस्तोगी की सास 80 वर्षीय छन्नो देवी पत्नी हजारी लाल और साले अनिल रस्तोगी का बेटा 24 वर्षीय उदित रस्तोगी निवासी कस्बा शाही बरेली उत्तर प्रदेश वार्ड 6 में रहते थे। उदित शिव शंकर के दुकान में सोने की कारीगरी का काम करता था। एक ही परिवार के चार लोगों के मर्डर से शहर में सनसनी फैल गई है।

बुधवार को घर में 55 वर्षीय आशा रस्तोगी पत्नी शिव शंकर रस्तोगी व आशा की मां छन्नो देवी की लाश मिली, जबकि अंकित व उदित के शव ग्राम शिददा स्थित देवा नदी के किनारे मिले हैं। दोनों महिला व दोनों युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान हैं। घटना से क्षेत्र में खलबली मची हुई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। शवों को कब्जे में ले लिया है। कारोबार को लेकर घटना को अंजाम देने की चर्चा है। News WhatsApp Group Join Click Now

दुर्घटना: रामनगर मार्ग में रात गहरी खाई में गिरा कैंटर, दो मौतें

अल्मोड़ा/नैनीताल : पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, कड़ाके की ठंड


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *