बेरीनाग ब्रेकिंग : लोहाथल में अतिवृष्टि से नुकसान, पशुशाला में बंधी चार बकरियों की मलवे में दब कर मौत
बेरीनाग। आज रात हुई अतिवृष्टि से लोहाथल क्षेत्र में खासा नुकसान हुआ है। लोहाथल में करम सिंह के मकान के पिछले हिस्से में आया मलवा उनकी पशुशाला में जा घुसा। जिसकी वजह से गौशाला में बंधी चार बकरियां मलवे दब कर मर गयीं । आज सुबह घटना की जानकारी मिलनी पर लोहाथल के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान शांति कार्की के साथ गांव के युवाओं ने मलवा हटा कर मरी हुई बकरियों को बाहर निकाला।करम सिंह का पूरा रिहायशी मकान को अभी भी खतरा बना हुआ है। इसी तरह लोहाथल चन्दरपुर के मदन सिंह के आंगन ध्वस्त हो गया।
उनके मकान को भी खतरा बना हुआ है। फिलहाल उनका परिवार केदार सिंह मोलिया के घर में शिफ्ट हो गया है। आज सुबह खंड विकास अधिकारी बेरीनाग एवं ग्राम विकास अधिकारी लोहाथल ने भी लोहाथल में निरीक्षण किया। लोहाथल डयोटी में नन्दन सिंह के मकान के पीछे से सिलिप आ गया है जिससे रिहायशी मकान को भयंकर खतरा बनाहै ।गांव में कयी मकानौ के आँगन ,साइड के हिस्से ,आम रास्ते , खेत टूट गये हैं ।अभी भी बारिश का रूकने का नाम नहीं है ।गांव वासियो मे दहशत फैली है ।