BageshwarUttarakhand

बागेश्वर के चार बच्चों को राज्य कला उत्सव में सफलता

👉 प्रदेश स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भी जिले के बाल कलाकारों की धाक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य स्तरीय कला उत्सव में जनपद बागेश्वर के चार प्रतिभागियों ने इस बार भी अपनी सफलता का परचम लहराया है। इसमें दो विद्यार्थी राइंका सलानी व दो अन्य स्कूलों के हैं। चारों प्रतिभागीय राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेंगे। इसके अलावा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भी बागेश्वर के बाल चित्रकारों ने धाक जमाई।

मालूम हो कि राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन हरिद्वार के शांतिकुज में हुआ था। नाटक एकल अभिनय बालिका वर्ग में राइंका कपकोट की सीता पपोला, स्थानीय खिलौने एवं खेल, बालक वर्ग में नितिन सिंह, बालिका वर्ग में नीता दोसाद, राइंका सलानी, शास्त्रीय नृत्य बालिका वर्ग में वंदना कौशल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पहली बार सलानी के दो छात्रों का राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में चयन हुआ है। पिछले साल इसी स्कूल के मनीषा रावल राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता की विजता बनी थीं। कार्यक्रम में टीम के साथ डॉ. हरीश दफौटी, राजेश्वरी कार्की, तथा माधवी आर्या गए थे। उन्होंने विद्यार्थियों की जीत का श्रेय उनकी मेहनत को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन, समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक किरन जोशी, प्राचार्य डायट डॉ. मनोज पांडे, तथा डायट प्रवक्ता डॉ. संदीप कुमार जोशी एवं रवि कुमार जोशी ने हर्ष व्यक्त किया है।
चित्रकला प्रतियोगिता में भी धाक

बागेश्वर: उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद् देहरादून द्वारा बाल भवन देहरादून में आयोजित राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता जनपद के बाल चित्रकारों का दबदबा रहा। जिसमें ग्रीन ग्रुप में युक्ति चौहान, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मण्डलसेरा और दृश्या कोहली कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतवाड़ा बागेश्वर, ह्वाइट ग्रुप में बबीता पिमोली राजकीय इंटर कॉलेज मैगड़ीस्टेट, तुषार सिंह खेतवाल कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, तनुजा नेगी राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में बागेश्वर जनपद से ग्रीन ग्रुप में पूरे राज्य में युक्ति चौहान ने द्वितीय तथा दृश्या कोहली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)ने राजभवन में पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन, खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, चक्षुपति अवस्थी,दीप जोशी विनोद कुमार पाण्डेय ,आलोक पांडेय, उमेश जोशी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती