NainitalPoliticsUttarakhand

हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवा यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कबडवाल 110 समर्थकों सहित आप में शामिल

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी का प्रदेश में मिशन-2022 जारी है। पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत आज पार्टी के कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया एवं प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू ने राज्य आंदोलनकारी एवं उक्रांद के पूर्व युवा केंद्रीय अध्यक्ष, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल को आप की सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम में संतोष कबड़वाल द्वारा अन्य 110 लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। संतोष कबड़वाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एकमात्र ईमानदार राजनीतिक विकल्प है भाजपा कांग्रेस के खिलाफ क्षेत्रीय मुद्दों से सरोकार रखने वाले लोगों को आप को मजबूती देने के लिए आगे आना चाहिए।

हल्दूचौड़ में घर के बाहर तमंचे की नोक पर लुट गया ट्रांसपोर्टर

प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू, प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त कुमार तथा दीपक बाली एवं अन्य आप नेताओं ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया है, भाजपा हो या कांग्रेस दोनों की सरकार ने उत्तराखण्ड का विकास का पहिया जाम करके रख दिया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार के चलते व्याप्त मंहगाई ने हर किसी की कमर तोडकर रख दी है।

वीडियो : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भगत के लिए महामारी और यातायात नियमों के लिए नहीं है कोई मायने

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू, प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त कुमार एवं दीपक बाली, कुमाॅयू प्रभारी जितेन्द्र फुलारा, श्रीकांत खंडेलवाल, दीप पांडे, वाई. एस.पांगती, त्रिलोचन जोशी, रक्षित वर्मा, आनन्द दर्मवाल, रमेश कांडपाल, देवेश कुमार, डीएस कोटलिया, पुष्कर बिष्ट, मनोज नेगी, अब्दुल क़ादिर, रईस उल हसन, नरेन्द्र कुमार, खेमकरन, सागर पाण्डे, सुरेश जोशी, भवानी भट्, पारितोष, नवीन, खीम सिंह बिष्ट, देव कार्की, जगदीश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थ्ति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती